मध्य प्रदेश

राजपूत दोबारा बने ब्लॉक अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष बनने पर हारफ़ूलों से स्वागत कर दी बधाई

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई ओबेदुल्लागंज की महत्वपूर्ण बैठक दीवटिया में आयोजित की गई। इस अवसर पर शिक्षकों ने एक दूसरे को भुजरियों का आदान प्रदान कर मेहरबानी बनाए रखने को कहा। इसके बाद भोपाल संभाग जिला एवं ब्लॉक के पदाधिकारी उपस्थित हुए वर्तमान ब्लॉकअध्यक्ष मोहन राजपूत को अध्यापक हित में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया । साथ ही प्रान्त अध्यक्ष भरत पटेल के निर्देश पर प्रांतीय उपाध्यक्ष सीताराम रायकवार संभाग अध्यक्ष दर्शनसिंह ओड, रायसेन जिला अध्यक्ष तेगबहादुर राजपूत ने ब्लॉक के पदाधिकारियों की सहमति से मोहन राजपूत को दोबारा आगामी 2 वर्ष के लिए ओबेलुल्लागंज ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया। बाद में नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष राजपूत का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत कर बधाई दी है। बैठक में इस अवसर पर प्रान्त सचिव राजकुमार खत्री, जिला संयोजक राजेश जोशी, भोपाल जिला अध्यक्ष मनीष शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष भवर मौर्य, संभाग कोषाध्यक्ष राधेश्याम राजपूत, प्रान्त प्रतिनिधि नरहरि दांगी, वरिष्ठ सलाहकर गोविन्द चौहान, संभाग उपाध्यक्ष गोपाल उइके, पूर्व अध्यक्ष कंचन नागर, ब्लॉक सचिव संकुल प्रभारी रामभरोस नामदेव, बलराम नागर, खेमचंद राजपूत, उपध्यक्ष दिनेश चौकसे, संकुल अध्यक्ष लल्लू लाल बंदरेले, राजेश नागर, भगवान उइके, संतोष प्रधान, रघुवीर धुर्वे, सतपुते जी ,किशोर बरखने, साकेत खरे, सर्वेश नागर सहित अनेक अध्यापक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button