मध्य प्रदेश

बारिश के बीच 26 सौ लोगों का हुआ वैक्सिनेशन

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान।
उमरियापान । ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र में रिमझिम बारिश के बीच बुधवार को 26 सौ लोगों ने वैक्सीन लगवाई।बारिश के चलते भी केंद्रों पर लोगों की भीड़ लगी रही।
बीसीएम जितेंद्र डोडवे ने बताया कि बुधवार को ढीमरखेड़ा तहसील के 13 वैक्सिनेशन सेंटरों में करीब 27सौ लोगों के वैक्सिनेशन होने का लक्ष्य रहा।उमरियापान, ढीमरखेड़ा, बिहरिया, झिंना पिपरिया, खमतरा, मुरवारी, परसेल, कछारगांव बड़ा, बरहटा, सिलौंडी, इटवा, इमलिया और भूला वैक्सिनेशन सेंटरों पर शाम साढ़े 6 बजे तक 26 सौ लोगों को कोविशील्ड के पहले और दूसरे डोज की वैक्सीन लगाई गई। वहीं उमरियापान में 23 लोगों को कोवैक्सिन की डोज लगाई गई। इस बीच जन अभियान परिषद ढीमरखेड़ा ब्लॉक समन्वयक बबीता शाह सहित बीएसडब्ल्यू के स्टूडेंट्स अंकित और दीपिका ने भी अपने साथियों के साथ वैक्सिनेशन कराया।

Related Articles

Back to top button