उमरियापान थाना परिसर मे शान्ति समिति की बैठक संपन्न
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान।
उमरियापान । आगामी त्यौहारों के मद्देनजर उमरियापान थाना प्रांगण मे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें त्योहारों में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए त्योहार मनाने की अपील थाना प्रभारी गणेश प्रसाद विश्वकर्मा ने की । उपस्थित गणमान्य नागरिको ने कहा कि प्रतिमा विसर्जन स्थल तालाबो पर प्रकाश व्यवस्था एवं घाटो की सफाई व्यवस्था की जाए । विश्वकर्मा ने कहा कि गणेश प्रतिमा सार्वजनिक रूप से बैठाने को लेकर आवश्यक गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस बनाए रखे । गणेश पंडालो मे साउंड स्पीकर का उपयोग न करे । कोरोना गाइडलाइन्स के तहत दिशा निर्देश के अनुसार चल समारोह पूरी तरह से प्रतिबंध है। प्रतिमा विसर्जन मे मात्र 10 लोग ही शामिल होंगे । विद्युत सब इंजीनियर यादव ने गणेश उत्सव समिति के अध्यक्षो से अपील की है कि अपने पंडालो की टीसी कार्यालय मे आकर कटवा ले। बैठक में शिवकुमार चौरसिया, जिला मंत्री विजय दुबे, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद प्रताप सिंह. पंडित प्रमोद गौतम घुघरी सरपंच. राजेश चौरसिया, सुखदेव प्रसाद चौरसिया. जितेंद्र अरोरा, वंशरूप चौरसिया. ललित गौतम, सिध्दार्थ दीक्षित. स्वतंत्र चौरसिया. शैलेंद्र पौराणिक. नरेंद्र उपाध्याय. मुन्नू गौतम. अज्जु सोनी.कृष्णकांत चौरसिया. पत्रकार सतीश चौरसिया आदि गणमान्य नागरिक एवं पुलिस स्टाफ की उपस्थित रही ।