श्री नवदुर्गा, दशहरा उत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक पुनः संपन्न
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । 3 अक्टूबर से श्रीनवदुर्गा उत्सव प्रारंभ होने जा रहा है। जिसकी व्यवस्थाओं को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीएम सौरभ मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में विशेष रूप से नायब तहसीलदार महेंद्र सिंह, सीएमओ कृष्णकांत शर्मा, थानाप्रभारी संतोष सिंह, सीबीएमओ डॉ. डीके गुप्ता, डिप्टी रेंजर एसएल डाबर, एमपीईबी सहायक प्रबंधक गिरीश श्रीवास्तव, नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी व अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष संतोष राय ने बताया कि नगर में 3 अक्टूबर से श्रीनवदुर्गा मूर्तियों की 30 से 35 स्थानों पर स्थापना होगी एवं नगर सहित आसपास के विभिन्न श्रीनवदुर्गा मंदिरों में प्रातः काल से पूजा अर्चना के लिए महिलाओं सहित श्रद्धालुओं की भीड़ लगेगी। विशेष रूप से खिरिया नारायणदास स्थित माता मंदिर, खैरापति माता मंदिर काजी मोहल्ला, माता मंदिर टीचर्स कॉलोनी एवं अन्य चिन्हित स्थानों पर विशेष साज सज्जा के साथ माता रानी के पूजन की व्यवस्था रहेगी।
इसको लेकर एसडीएम द्वारा नगर पालिका प्रशासन के लिए निर्देशित किया गया कि सभी स्थान की साफ सफाई , पेयजलापूर्ति, मुरम सहित अन्य व्यवस्थाएं करें।
विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह विद्युत व्यवस्था सुचारू रखें इसके अतिरिक्त श्रीदुर्गा उत्सव चल समारोह के दौरान बिजली के तारों को ऊंचा करने के साथ श्री नवदुर्गा प्रतिमाओं का विर्सजन जुलूस रात्रि एवं दशहरा के जुलूस दिन में रहेगा जिसके आगे -पीछे बिजली कर्मियों की टीम चलेगी । श्री नवदुर्गा विसर्जन के लिए सेमरी नदी के हपसिली एवं बीना नदी के बेरखेड़ी घाट निर्धारित किए जाने के साथ वहां पर विद्युत व्यवस्था एवं गोताखोरों की व्यवस्था रहेगी। नगर का मार्केट दीपावली तक रात 11 बजे तक खुला रखने का निर्णय लिया गया।