धार्मिक

हनुमान बाग मंदिर पर देवी महापुराण कथा का आयोजन 3 अक्टूबर से

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । नगर के बस स्टैंड के पास हनुमान बाग मंदिर पर पहली बार विशाल श्री देवी महापुराण (श्रीमद् देवी भागवत कथा) का विशाल आयोजन 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर नवरात्रि के पावन अवसर पर किया जा रहा है जिसकी कलश यात्रा 3 अक्टूबर दिन गुरुवार को प्रातः 9 बजे हनुमान बाग मंदिर से शिवालय चौक होते हुए हनुमान बाग मंदिर वापिस आएगी ।
कथा व्यास पुराण मनीषी पं. कमलेश कृष्ण शास्त्रीजी महाराज तिन्सुआ वाले हैं आयोजन कर्ता नवदुर्गा सेवा समिति हनुमान बाग ने समस्त भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में आने का निमंत्रण दिया है अतः आप एवं समस्त क्षेत्रवासी सादर आमंत्रित हैं।

Related Articles

Back to top button