शरीर को झुलसाने वाली असहनीय लपटो से लोग परेशान

दो दिन से चल रही है गरम हवाये
रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । दो दिन से गौरझामर वासी असहनीय गरमी से बेहद परेशान है इसके पहले नौतपा भर बादल पानी व ठण्डी हवाओ के कारण लोग सहज महसूस कर रहे थे विगत दो तीन दिन से ऐसा लगने लगा है जैसै सूर्य सिर पर आ गया हो तेज गरमी व भीषण लपटो को लोग बर्दाश्त करने कि स्थिति मे नही है लोग घरो से बाहर निकलना मुनासिव नही समझ रहे है। बता दे की लोग घर से बाहर निकलते समय गरमी से बचने के लिए सिर पर सफेद गमछा तौलिया डाल कर ही निकल रहे है दोपहर मे सडके सूनी होने से सन्नाटा पसर जाता है बसे खाली दौड रही है भीषण गरमी व लपटो की चपेट आने से कूलर पंखा एसी भी अपनी औकात भूल गये है उनमे भी इस समय ठंडी हवा की जगह गरम हवा निकल रही है तापमान मे एकदम से बदलाव व अचानक बढने से लोग बैचेनी महसूस कर रहे है लोगो का कहना है की ऐसी भीषण गरमी मे किसी अप्रिय आगजनी की घटना दुर्घटना से बचाव व उससे निपटने हेतु ग्राम पंचायत अपने सभी पानी के टेंकरो को पानी से भरकर बिल्कुल अलर्ट रखे जिससे किसी भी तात्कालिक परेशानी से तुरंत ही निपटा जा सके।