मध्य प्रदेश

बरसात मे घुटनो पानी मे से जान जोखिम में डालकर निकलते है स्कूली बच्चे व ग्रामीण

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । समीपस्थ ग्राम जैतपुर कछया को गुरु चौपडा एन एच 44 को जोडने वाले पहुंच मार्ग पर गांव के पास निकले बरसाती नाले पर आजादी के आठ दशको बाद न पुल बना और नही पहुंच मार्ग को पक्का बनाया जा सका। नारकीय जीवन जी रहे लोगो का दुर्भाग्य है की उन्हे व स्कूली छोट छोटे बच्चो को खेत खलिहान स्कूल व गुरुचौपडा बस स्टेंड जाने के लिये जान हथेली पर रखकर नाले को घुटनो घुटनो पानी मे से होकर पार करना पडता है। नाले की लम्बाई और गहराई अधिक होने के कारण जहरीले जीव जन्तुओ के काटने का भी भय बना रहता है ग्राम वासियों ने शासन से नाले पर अविलम्ब पुल व कच्चे मार्ग को पक्का बनाने कि मांग की है।

Related Articles

Back to top button