भारी बारिश के चलते छत वाले मकान का पिलर जमीन में धसा, छत नीचे गिरी
छत के नीचे दबने से एक भैंस के पाड़े की मौत
घर वाले सुरक्षित बचे हो सकती थी अनहोनी
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । तहसील में वर्षा अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है कई दिनों से हो रही लगातार तेज वर्षा के कारण जमीन काफी गीली हो गई है सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश के चलते मंडी मोहल्ले में एक छत वाला मकान धराशाई हो गया पिलर का जमीन में धसने के कारण मकान की दो छतें आधी आधी टूट कर नीचे गिर गई। मकान असद कुरेशी पुत्र बाबू कुरैशी का बताया जा रहा है दो हिस्सों की छत गिरने से फ्रिज कूलर व घर गृहस्थी का सामान भी नीचे दब गया वहीं एक भैंस के पाड़े की दबने से मौत हो गई। अन्य मवेशी थोड़े दूर बंधे हुए थे जिससे वह बच गए। शाम के समय जब मकान की छतें टूट कर गिरी तब परिवार के आधे लोग दूसरी तरफ थे और बच्चे वगैरह बाहर खड़े होकर मोहर्रम का जुलूस देख रहे थे जिस कारण परिजन सुरक्षित बच गए। घटना से अफरा तफरी मच गई।
मकान का मलवा पड़ोस के मकान पर गिरा वहां भी दीवारें क्षतिग्रस्त हुई है और नुकसान हुआ है। जुलूस में शामिल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी सूचना पाकर कस्बा पटवारी मनोज अठया और प्रभारी सीएमओ ने मौका मुआयना कर अपनी रिपोर्ट तहसील में प्रस्तुत की है। शाम के समय एसडीएम सौरभ मिश्रा ने भी क्षतिग्रस्त मकान का निरीक्षण किया।



