मध्य प्रदेश
नर्मदा तट दादाजी की उद्गम स्थली में पौधारोपण और बीज रोपण किया गया
रिपोर्टर : कमलेश अवधिया, साईंखेड़ा।
साईंखेड़ा। दादाजी धूनी वालों की उद्गम स्थली मां नर्मदा तट बरिया घाट संदूक, में नगर की स्वयं सेवी संस्था द्वारा मंगलवार को एक जन अभियान के तहत घाट की साफ सफाई की एवं संस्था के लोगों ने दादाजी के उद्गम स्थल की पूजन अर्चन कर भजन कीर्तन किया गया। इसके पश्चात कड़ाही, कर प्रसाद वितरण किया और अंत में संस्था हमेशा ही नगर में बीज रोपण एवं पौधारोपण का कार्य करती चली आ रही है इसी के तहत मां नर्मदा तट दादाजी की उद्गम स्थली में पौधारोपण और बीज रोपण किया गया। इस अवसर पर नगर साईंखेड़ा से अनेक स्वयंसेवक बंधु गणमान्य नागरिक इस कार्य में उपस्थित हुए।