पर्यावरण

जन अभियान परिषद कर रही 15 दिनों से नर्मदा किनारे बीज रोपण का कार्य

रिपोर्टर : कमलेश अवधिया, साईंखेड़ा।
साईंखेड़ा।
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड साईंखेड़ा के तत्वाधान में विगत 15 दिनों से नर्मदा किनारे बीज रोपण का कार्य किया जा रहा है । जो भी आगे चलकर पौधे और उसके बाद वृक्ष का रूप लेकर लोगों को शीतलता एवं ऑक्सीजन प्रदान करेंगे। इस कार्य को करने में ब्लॉक समन्वयक राममोहन रघुवंशी वृक्ष मित्र साहब सिंह लोधी विजय मालपानी रेवाशंकर कटारे, सुनील राय नितिन तिवारी, पत्रकार कमलेश अवधिया, राकेश खेमरिया, निलेश तोमर, आशीष तिवारी, अमित दुबे, श्रीवास्तव संदूक से शर्मा जी सहित संस्था के अनेक सदस्य इस कार्य में अपना सहयोग दे रहे हैं।
रायसेन जिले के नर्मदा तटों में बीज रोपण करने के बाद नरसिंहपुर जिले में महुआखेड़ा, खिरेंटी, पिटरास, सोनादाहार सहित अन्य घाटों में बीज का रोपण किया।

Related Articles

Back to top button