क्राइम

तेज रफ्तार एक्सयूवी चालक ने सब इंस्पेक्टर को मारी टक्कर, हादसे में मौके पर मौत

भोपाल। मंगलवार की शाम को तेज रफ्तार एक्सयूवी चालक ने सब इंस्पेक्टर को मारी टक्कर, हादसे में सब इंस्पेक्टर सुधीर मांझी की मौके पर मौत, हेलमेट टंगा रह गया बाइक पर।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 200 मीटर तक एक्सयूवी के बोनट पर लटका रहा सब इंस्पेक्टर सुधीर मांझी।फिर हवा में उछलकर सड़क की दूसरी तरफ गिरे, बाइक के दो टुकड़े हुए।
सब इंस्पेक्टर सुधीर मांझी का भोपाल क्राइम ब्रांच से कुछ दिन पहले हनुमानगंज थाने में हुआ था तबादला। हादसे के बाद संदेही एक्सयूवी MP04 BA 3029 चालक मौके से हुआ फरार । हबीबगंज थाना क्षेत्र के लिंक रोड नंबर 3 की घटना, पुलिस मौके पर।

Related Articles

Back to top button