पर्यावरणमध्य प्रदेश

कोरोना कॉल में मृत हुए पुलिसकर्मियों की स्मृति में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुआ पौधारोपण


रायसेन । पुलिस अधीक्षिका रायसेन मोनिका शुक्ला द्वारा मंगलवार को कार्यालय परिसर में कोरोना बीमारी के कारण मृत हुए पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों की स्मृति में पौधारोपण किया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रांगण में कोरोना से लड़ते हुए पुलिस कर्मियों की मृत्यु हो गई थी। ज्ञात हो कि रायसेन पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कोरोना में शहीद हुए पुलिस कर्मियों के परिजनों की उपस्थिति में पौधारोपण कराया गया।
इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा एवं जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी, रायसेन जिले के थानों के थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक रायसेन मोनिका शुक्ला ने बताया कि पौधे उन पुलिसकर्मियों के परिवार जनों की की स्मृति में लगाए जा रहे हैं, जोकि कोरोना महामारी में आज हमारे बीच नहीं रहे हैं, उन्हें नम आंखों से समस्त पुलिस स्टाफ व परिवारजनों ने याद किया व समस्त पुलिस स्टाफ द्वारा पौधारोपण किया गया है।

Related Articles

Back to top button