पर्यावरणमध्य प्रदेश

पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण जरूरी- कलेक्टर, कलेक्टर ने किया पौधरोपण

रायसेन । कलेक्टर उमाशंकर भार्गव द्वारा सॉची मार्ग स्थित कलेक्टर आवास के पास पौधरोपण किया गया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण बेहद जरूरी है। अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण से पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने में मदद मिलेगी। साथ ही वातावरण में प्राण-वायु ऑक्सीजन का उत्सर्जन भी बढ़ेगा। कलेक्टर भार्गव ने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करने की अपील करते हुए कहा कि सभी अपने आसपास की जगह पर पौधरोपण करें। वृक्षारोपण करना हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पौधरोपण के साथ-साथ उसकी सुरक्षा का संकल्प लें और उसकी देखभाल करें। लोग विशेष तिथियों, परिजनों की स्मृति में भी पौधरोपण करें। इस दौरान पीओ डूडा श्री पीके चावला, रायसेन सीएमओ आर डी शर्मा भी उपस्थित रहे।  

Related Articles

Back to top button