दुकान का ताला तोड़कर, दुकान पर जबरदस्ती कब्जा करने को लेकर ज्ञापन सौंपा
सिलवानी। बुुधवार को व्यापार महासंघ के बैनर तले दुकान का ताला तोड़कर दुकान पर जबर्दस्ती कब्जा करने को लेकर एसडीएम संघमित्रा बौद्ध, एसडीओपी पीएन गोयल, थाने में एसआई आरती धुर्वे को ज्ञापन सौंपकर दुकान कब्जे से मुक्त कराकर सामान वापिस कराने की मांग की। व्यापार महासंघ द्वारा दिए गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि व्यापार महासंघ के सदस्य रविन्द्र कुमार जैन की साइकिल दुकान जो सिंघई मार्केट के सामने मिश्रीलाल जैन की दुकान से लगकर हाईस्कूल पट्टी में गैरजगंज रोड पर स्थित है। रविन्द्र कुमार जैन की उक्त साईकिल दुकान का ताला तोड़कर राकेश जाटव उर्फ शेरा पिता हरिगोविंद जाटव ने कब्जा कर लिया है और दुकान में रखा कीमती सामान को चोरी कर लिया है। राकेट जाटव उर्फ शेरा पूर्व में रविन्द्र कुमार जैन की दुकान में कर्मचारी के रूप में कार्यरत था। व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपकर दुकान को राकेश जाटव से कब्जे से मुक्त कराने एवं दुकान की कीमती सामान रविन्द्र जैन को वापिस दिलाने की मांग की।