युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने विकासखण्ड स्तर पर रोजगार मेलों का आयोजन

रायसेन । जिले में बेरोजगार युवाओं को रोजगार, नौकरी के अवसर उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के निर्देशानुसार सॉची, देवनगर, गौहरगंज तथा सिलवानी में विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। कलेक्टर भार्गव द्वारा रोजगार मेलों के आयोजन तथा इन मेलों में अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं।
सॉची विकासखण्ड के तहत 12 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे से जनपद पंचायत परिसर सॉची में रोजगार मेला आयोजित किया गया है, जिसके लिए विकासखण्ड प्रबंधक एसआरएलएम सॉची को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार गैरतगंज विकासखण्ड के तहत 13 अगस्त को शासकीय विद्यालय परिसर देवनगर में रोजगार मेला आयोजित किया गया है तथा विकासखण्ड प्रबंधक एसआरएलएम गैरतगंज को नोडल अधिकारी बनाया गया है। औबेदुल्लागंज विकासखण्ड के तहत 16 अगस्त को ग्राम पंचायत भवन गौहरगंज में आयोजित रोजगार मेले के लिए विकासखण्ड प्रबंधक एसआरएलएम औबेदुल्लागंज को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सिलवानी विकासखण्ड के तहत 18 अगस्त को जनपद पंचायत परिसर सिलवानी में आयोजित रोजगार मेले के लिए विकासखण्ड प्रबंधक एसआरएलएम सिलवानी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं से इन रोजगार मेलों में शामिल होने की अपील की गई है।