पर्यावरणमध्य प्रदेश

सेंट थॉमस कॉन्वेंट के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

ब्यूरो चीफ: शब्बीर अहमद
बेगमगंज । नगर की अग्रणी शैक्षणिक के संस्था सेंट थॉमस कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने वाले हैं जिसको लेकर नवंबर में विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा इसी कड़ी में पूरे साल विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाना है शुक्रवार को विशाल पौधारोपण कार्यक्रम एसडीएम सौरभ मिश्रा, एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। अध्यक्षता नपा अध्यक्ष संदीप लोधी ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में
बीईओ राजेंद्रश्रीवास्तव, बीआरसी अर्जुन सिंह सिसोदिया, प्रभारी सीएमओ राजेंद्र शर्मा, नगर मंडल अध्यक्ष अजय सिंह जाट, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा एवं नपा उपाध्यक्ष सुदर्शन घोषी सहित नगर के गणमान्य नागरिक, पार्षद गण, पत्रकार बंधु शामिल हुए।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा पौधारोपण पर सारगर्भित उद्बोधन देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान पर प्रकाश डालते हुए लगाए गए पौधों का संरक्षण करने पर जोर दिया।
कार्यक्रम के शुरू में प्राचार्य सिस्टर मरीना ने अपने उद्बोधन में सभी का आभार व्यक्त करते हुए संस्था स्थापना के 50 वर्ष पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी कार्यक्रम का संचालन पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह तोमर ने किया शब्दों से स्वागत पालक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष मनीष चौरसिया ने किया सभी ने करतल ध्वनी से उत्साह वर्धन किया।
इस अवसर पर 50 से अधिक विवेक प्रजाति के छायादार पौधों का रोपण अतिथियों, स्कूल स्टाफ, गणमान्य नागरिकों ने स्कूल की बाउंड्री के बाहर किया।

Related Articles

Back to top button