मध्य प्रदेश
पुलिस ने चलाया सड़क पर घूम रही गायों को रेडियम पट्टी पहनाने का अभियान

रिपोर्टर : विनोद साहू
बाड़ी । वैसे तो मध्यप्रदेश में सड़क पर आवारा पशुओं की समस्या बिकराल रुप धारण कर चुकी । गाय की दुर्दशा पर जिम्मेदारों ने मुंह मोड़ा ।
रायसेन जिले में हर वर्षाकाल में खेत में धान रोपाई हो जाती और किसान अपनी फसल बचाने के गायों के झुंड के झुंड़ को खदेड़ता हैं जिससे गाय मजबूरी में सड़कों पर आ जाती हैं।
बाड़ी पुलिस ने चलाया रेडियम लगाने का अभियान।
बाड़ी थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने अपनी टीम के साथ मुख्य मार्गों पर बैठी गायों के गले में रेडियम पट्टी पहनाई जिससे रात में सड़क पर बैठी गायों को वाहन चालक आसानी से पहचान जाए।



