तेंदूपत्ता केंद्र का सीसीएफ ने किया निरीक्षण: बोले- तेंदूपत्ता संग्रहकों का पारिश्रमिक 250 से बढ़ाकर 300 प्रति सैकड़ा किया
गुणवत्तापूर्ण पत्ते की खरीदी की जाए
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। रायसेन के बनछोड़, पैमत माना तेंदूपत्ता केंद्र का भोपाल से आए सीसीएफ रविन्द्र कुमार सक्सेना ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उनके साथ एसीएफ व डीएफओ अजय कुमार पांडेय विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सीसीएफ रविन्द्र सक्सेना ने तेंदूपत्ता फड़ माना, बनछोड़ पैमत का निरीक्षण किया। इस दौरान वन मंडल अधिकारी रायसेन अजय कुमार पांडे भी मौजूद रहे। साथ ही उनका अधीनस्थ वन स्टॉप भी मौजूद रहा। इस वर्ष तेंदूपत्ता का पारिश्रमिक 250 प्रति सैकड़ा के स्थान पर बढ़ाकर 300 प्रति सैकड़ा कर दिया गया है। गरीबों के लिए आजीविका का साधन है तेंदूपत्ता संग्रहण की भुगतान राशि के अतिरिक्त बोनस भी किया जाता है। सीसीएफ भोपाल रविन्द्र सक्सेना ने इस दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिए की लोगों को भुगतान में ना हो कोई समस्या ऐसी व्यवस्था करने को कहा है। साथ ही संग्रहाक अधिक से अधिक तेंदूपत्ते तोड़े और अधिक से अधिक लाभ कमाए इस आवश्यक काम करें।