मध्य प्रदेश

294 किमी लंबे टोल टैक्स नाके की प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 3800 करोड़

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन

रायसेन। राष्ट्रीय राजमार्ग 12 भोपाल-जबलपुर फोरलेन प्रोजेक्ट का काम अंतिम चरण में है। मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम (एमपीआरडीसी) द्वारा बनवाए जा रहे इस नेशनल हाईवे का निर्माण लगभग पूरा हो गया है।
वाहन चालक भी इस रोड पर वाहन दौड़ा रहे हैं। इस मार्ग के निर्माण से बाड़ी नगर में लगने वाले जाम से वाहन चालकों को छुटकारा मिला है वहीं दुर्घटना स्पाट के नाम से सुप्रसिद्ध नागिन मोड़ को समाप्त कर दिया गया है। वहां पहाड़ काट कर फ्लाई ओवर बनाया गया है।
294 किलोमीटर लंबे इस प्रोजेक्ट की लागत 3800 करोड़ है। कंपनी ने टोल टैक्स नाके भी तैयार कर दिए हैं। यह माना जा रहा है कि इसी महीने टोल टैक्स नाके एमपीआरडीसी के हवाले कर दिए जाएंगे। भोपाल से जबलपुर जाने वाले और जबलपुर से भोपाल की तरफ आने वाले वाहनों को अगले 20 वर्ष तक टोल टैक्स चुकाना होगा। फिलहाल इस बारे में अधिसूचना आना बाकी है। सड़क विकास निगम ने भोपाल जबलपुर फोरलेन हाइवे को ईपीसी (इंजीनियर प्रोक्योरमेंट कंस्ट्रक्शन) आधारित प्रोजेक्ट पर बनाया है। इस प्रोजेक्ट का काम पांच अलग-अलग कंपनियों से करवाया जा रहा है। इसमें भोपाल से बिनेका, बिनेका से बरेली, बरेली से सिंदूर नदी, सिंदूर नदी से हिरन नदी और हिरन नदी से जबलपुर का हिस्सा शामिल है। प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद एमपीआरडीसी चार में से तीन नाकों पर टोल टैक्स वसूलेगा, वहीं सिंदूर नदी से हिरन नदी के बीच स्थापित होने वाले टोल नाके पर एनएचआइ टोल टैक्स लेगा। औबेदुल्लागंज से जबलपुर तक 270 किमी लंबी सडक़ टोल रोड होगी। निगम के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल रेट तय नहीं हुए हैं। लेकिन माना जा रहा है कि कार का शुल्क 30-35 रुपये, कमर्शियल ह्वीकल का 80 रुपये और भारी वाहन जैसे ट्रक के चालकों को 365 रुपए टोल टैक्स चुकाना होगा। यदि कोई कार चालक भोपाल से जबलपुर जाएगा और आएगा तो उसे 60 किलोमीटर के अंतराल पर बनने वाले हर टोल नाके पर अनुमानित 35 रुपए के मान से 280 रुपए टोल टैक्स चुकाना होगा।
बिसनखेड़ा टोल नाके पर बन रहे 10 गेट…..
इस नेशलन सिक्स लेन हाईवे पर जो चार टोला नाके बनाए जा रहे हैं उनमें से एक औबेदुल्लागंज के पास बिशन खेड़ा में है। भोपाल से बिनेका के बीच एनएच 12 को चौड़ा करने वाली ठेका कंपनी सीडीएस के अधिकारी केएस धामी ने बताया कि यहां हमने सिक्स लेन रोड बनाया है, यहां पर एक टोल नाका स्थापित किया है, जिसके लिए 10 गेट बनाए जा रहे हैं ।
यहां बनेंगे टोल नाके
ईपीसी परियोजना के तहत बनने वाली इस फोरलेन सड़क पर औबेदुल्लागंज, बाड़ी, उदयपुरा एवं जबलपुर के पास राजमार्ग पर टोल नाके बनाए जाएंगे। वाहन चालकों को 2041 तक इस सड़क पर से गुजरने के लिए टैक्स भरना होगा।
फैक्ट फाइल
294.20 किमी कुल लंबाई
3800 करोड़ रुपये लागत
11 नए व बड़े पुलों का निर्माण
एक रेलवे ओवर ब्रिज जबलपुर के पास।
5 अलग अलग निर्माणधीन ठेका एजेंसी
4 टोल नाके बनेंगे
इनका कहना है
भोपाल से जबलपुर तक हाइवे फोरलेन को ईपीसी आधारित प्रोजेक्ट पर बनाया जा रहा है। इस मार्ग पर चार टोल नाके बनाए जा रहे हैं जो नोटिफिकेशन के बाद वाहन चालकों से टोल टैक्स वसूलेंगे।

Related Articles

Back to top button