मध्य प्रदेश

पार्किंग करने पर अनोखी सजा : जिला अस्पताल के गेट पर खड़े वाहनों को सुरक्षा गार्ड ने कील से किया पंचर

जिला अस्पताल में वाहनों को पंचर करता सुरक्षा गार्ड
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
जिला अस्पताल में पार्किंग स्थल होने के बाद भी कुछ मरीजों के परिजनों द्वारा जिला अस्पताल के गेट पर वाहन पार्क कर दिए। इसके बाद जिला अस्पताल के सुरक्षा गार्ड ने कील से वाहनों के पहिए पंचर करने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में देख रहा है किस तरह से सुरक्षा गार्ड ने एक लकड़ी के डंडे में कील लगाकर चार से पांच वाहनों के पिछले पहिए की हवा निकाल दी।
अभी कुछ दिनों पहले ही जिला अस्पताल परिसर में निर्माण कार्य के चलते नई पार्किंग व्यवस्था की गई है। जिसका ठेका अभी नहीं हुआ है पर अधिक मरीजों के आने के कारण यह पार्किंग की पूरी जगह भर जाती है। सुबह के समय या रात में मरीजों के साथ आए इमरजेंसी में परिजन जिला अस्पताल के गेट पर ही वाहन पार्किंग कर देते हैं।
आए दिन विवादों में रहते हैं सुरक्षा गार्ड
जिला अस्पताल में लगे सुरक्षा गार्ड आए दिन विवादों में बने रहते हैं। चाहे वह वाहन पार्किंग हो या फिर जिला अस्पताल में मरीजों के परिजन या मरीजों के अंदर एंट्री करने को लेकर। पहले मरीजों के साथ दो से तीन लोग अंदर जाते थे पर मरीजों की संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन द्वारा मरीजों के साथ अब एक ही परिजन अंदर जाता है और उसका भी पास बनता है।
सर्विस कंपनी को दिया नोटिस
जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. विनोद परमार का कहना है कि नो-पार्किंग में वाहन नहीं खड़े करने का बोला था, पर गार्ड द्वारा अपने मन से ही वाहनों को पंचर किया जा रहा था। इस घटना का वीडियो आने के बाद सुरक्षाकर्मियों की कंपनी को नोटिस दिया है। जिला अस्पताल में एक सर्विस कंपनी के 14 गार्ड लगे हैं। आज सभी को बुलाकर समझा दिया है, और माइक भी दिला दिए हैं। अगर कोई नो-पार्किंग में वाहन पार्क करता है, तो वह एलाउंसमेंट कर वाहन को हटवाए। इस दौरान अगर कोई विवाद करता है तो पुलिस को उसकी सूचना दी जाए।

Related Articles

Back to top button