दादाजी धूनीवाले की नगरी को हरा भरा स्वच्छ सुंदर रखने का युवाओं द्वारा लिया गया संकल्प
रिपोर्टर : कमलेश अवधिया साईंखेड़ा।
साईंखेड़ा। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में नगर साईखेड़ा में कोरोनाकाल से ही समाज सेवा में जुटी जनसमर्पित टीम सृजाम्यहम के द्वारा पूरे नगर साईंखेड़ा में 500 से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया। जिसका पर्यावरण दिवस के शुभावसर पर आगाज हुआ और पौधारोपण ट्रिगार्ड सहित किया गया ।
पौधारोपण के दौरान तहसीलदार दिव्यांशु नामदेव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी जयप्रकाश रजक, ब्लॉक समन्वयक जनअभियान परिषद राममोहन रघुवंशी, स्वामी नरहरियानंद जीर्णोद्धार समिति मार्गदर्शक महेंद्र बसेडिया, जयवर्धन भदौरिया, सुनील दुबे, मंच संचालक प्रफुल्ल दीक्षित, पत्रकारों में कमलेश अबधिया, सचिन जोशी, दीपक अग्रवाल, राकेश खेमरिया, कमलेश , साहब सिंह लोधी, नितिन तिवारी एवं टीम सृजाम्यहम से हिमांशु दीक्षित, निशांत बसेड़िया, इंद्रपाल सिंह राजपूत, अभिषेक अग्रवाल, नवीन पटेल, स्वप्निल राय, यातुर अग्रवाल, दिग्विजय सिंह राजपूत, आशीष तिवारी, समद खान, ऋषभ अग्रवाल, साथ में समस्त सृजाम्यहम् टीम के सदस्य पत्रकार बंधु एवं वरिष्ठजन व समाजसेवी बंधु उपस्थित रहे।