क्राइम
सागर ट्रिपल मर्डर: PWD कर्मचारी ने भाभी, बड़ी भतीजी को हंसिये से काटा, छोटी भतीजी पर पत्थर पटका

ताने मारने पर वारदात को दिया था अंजाम
सागर । एमपी के सागर के नेपाल पैलेस में हुए ट्रिपल मर्डर का आरोपी देवर ही निकला है। ताना मारने पर उसने भाभी, भतीजियों की हत्या की थी। पहले भाभी को हंसिये से मारा। बचाने दौड़ी बड़ी भतीजी पर भी हंसिया लेकर टूट पड़ा और 7 से 8 वार किए। दोनों की हत्या के बाद वह किचन से बेडरूम में पहुंचा और रो रही छोटी भतीजी पर पत्थर पटककर हत्या कर दी।
आरोपी ने खून लगे कपड़े घर में ही छिपा दिए और हंसिया बाथरूम में जाकर बाल्टी में रख दिया। बड़े भाई के कपड़े पहनकर हत्याकांड को लूट दिखाने के लिए अलमारी में रखे गहने और कैश लेकर भाग निकला। आरोपी पीडब्लूडी कर्मचारी है। हत्याकांड में उसका साथ उसके दोस्त ने भी दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।