मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश टूरिज्म क्विज प्रतियोगिता में सांचेत की टीम चौथी बार विजेता

रिपोर्टर : सतीश मैथिल
सांचेत । गत दिवस उत्कृष्ट विद्यालय रायसेन में “मध्य प्रदेश टूरिज्म क्वीज प्रतियोगिता” आयोजित की गई, जिसमें जिले भर के लगभग 75 से अधिक विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया, उक्त प्रतियोगिता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांचेत से मार्गदर्शी शिक्षिका मंजू रैकवार के मार्गदर्शन में कु. ऋषिका लोधी कक्षा 11वी, कु. खुशी लोधी कक्षा 11वी, एवं कु. निधि लोधी कक्षा 10 वी, की टीम ने तृतीय स्थान पर विजेता बन शाला का परचम फहराया
मध्य प्रदेश टूरिज्म प्रतियोगिता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांचेत की सफलता का यह लगातार चौथा वर्ष है
उनकी इस सफलता पर तीनों छात्राओं की टीम एवं मार्गदर्शी शिक्षिका को संकुल प्राचार्य करण सिंह राठौरिया, संजीव जैन, नीरज गौर, ईश्वरलाल चिरामन, वीरेंद्र राठौरिया, दीपक शर्मा, सारिका त्रिपाठी, जनशिक्षक रघुवीर सिंह भदौरिया, दीपक शाक्या, प्रिया शर्मा, रोशनी ठाकुर, सोनम उईके, नीलेश वर्मा, गोविंद सिंह ठाकुर, योगेश रैकवार द्वारा शाला में आत्मीय स्वागत कर, सभी को पुरस्कृत कर बधाई दी।

Related Articles

Back to top button