मध्य प्रदेश

सरपंच-सचिव ने फर्जी तरीके से हड़पी कपिलधारा कूप निर्माण राशि

रमपुरा उर्फ निबावरी के ग्रामीणों ने सीओ से की शिकायत
रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा।
पलेरा। जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रमपुरा उर्फ निबाउरी के ग्रामीणों ने जनपद कार्यालय आकर एक शिकायती आवेदन पत्र सीईओ एमआर मीणा को सौंपा है। ग्रामीण कमतुआ पाल ने सीईओ को बताया कि उसके द्वारा स्वयं निजी भूमि पर खोदे गए कुए को सरपंच सचिव ने मिलकर फर्जी तरीके से कपिलधारा कूप स्वीकृत करते हुए राशि आहरण कर ली है। पूर्व में इसी मामले की शिकायत अनुविभागीय अधिकारी जतारा एवं जनसुनवाई में कलेक्टर टीकमगढ़ से की गई, लेकिन प्रार्थी की बात को ना सुनते हुये सरपंच सचिव के खिलाफ अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। ग्रामीणों ने पूरे मामले की शिकायत पुनः करते हुए दोषी सरपंच सचिव के खिलाफ कार्यवाही कराने आवेदन पत्र सौंपा है।

Related Articles

Back to top button