यशराज बैनर तले बनने वाली पृथ्वीराज चौहान फिल्म के विरोध में ज्ञापन सौपा
रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा।
पलेरा। यशराज बैनर तले बनने वाली पृथ्वीराज चौहान फिल्म को लेकर एमकेएसके सेना पलेरा द्वारा विरोध किया गया एवं तहसीलदार पलेरा को महामहिम राष्ट्रपति का नाम ज्ञापन सौंपा गया ।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि हमारे महाराजा खेतसिंह खंगार क्षत्रिय का रोल दिखाया जाए साथ में यह भी कहा गया कि इतिहास के साथ छेड़खानी हुई तो एमकेएसके सेना पलेरा विरोध प्रदर्शन पर उतरेगी इस ज्ञापन में मुख्य रूप से हरगोविंद सिंह खंगार, एमकेएसके सेना अध्यक्ष आकाश खंगार, उपाध्यक्ष राज परिहार, संजीव खंगार, बरिष्ठ उपाध्यक्ष पलेरा राजेन्द्र खंगार, बजरंग दल प्रखंड संयोजकमोहित खंगार, सौरभ खंगार, मिथुन खंगार, अखलेश खंगार, संजय खंगार, दीपक खंगार, राजेंद्र खंगार, अन्नू खंगार, प्रमोद खंगार, राघवेंद्र खंगार, गोलू खंगार, अनिल, गौरव, मिथुन, पुष्पेन्द्र, आशीष, प्रशांत, राजू, आकाश, अंगद, हरेंद्र, दिनेश, आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।