क्राइम
पत्रकार के साथ-साथ हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष को गोली मारने की दी धमकी दे रहे भाईसाहब के गुर्गे
रायसेन। गैरतगंज नगर में कांग्रेस से भाजपा में आये विशेष आमंत्रित सदस्य के गुर्गे अब सड़कों पर पत्रकारो और नगर के हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष के घर जा कर गुर्गे जान से मारने की धमकी दे रहे।
मामला गैरतगंज का है जब पत्रकार संजय द्विवेदी गेहूरास रोड़ बाले चौराहे पर एक दुकान पर बैठे थे कि तभी गैरतगंज के वार्ड 8 निवासी इसरार खान द्वारा दुकान से वुला कर बोला कि अब अगर अब भाजपा के विशेष आमंत्रित सदस्य भाईसाहब की ख़बर छापी तो गोली मार दूंगा।
जिस की शिकायत संजय द्विवेदी (पत्रकार) एंव हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष सुनील सोनी ने गैरतगंज थाने में की जिस पर गैरतगंज पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 323, 506 तहत मामला दर्ज किया।
ख़बर लिखे जाने तक आरोपी इसरार खान पुलिस पकड़ से दूर है।