स्वास्थ्य राज्य मंत्री के क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल, हाथ में लगी वाटल लेकर युवक पहुंचा एसडीएम ऑफिस

रिपोर्टर : मधुर राय
बरेली । रायसेन जिले की तहसील बरेली में स्वास्थ्य सेवाओं के कितने अच्छे हाल है इसका उदाहरण यदा कदा देखने को मिलता ही रहता है, कहने को यह मामला स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के गृह नगर का है। लेकिन स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्र में ही स्वास्थ्य सेवाएं कितनी लचर है। ना ही सिविल अस्पताल बरेली के डॉक्टर एवं स्टाफ को स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का डर है। क्योंकि यहां आय दिन डॉक्टर एवं स्टाफ की लापरवाही देखने को मिलती हैं। इसका उदाहरण आज फिर देखने को मिला, सिविल अस्पताल में भर्ती मरीज बॉटल हाथ मे लगी एसडीएम आफिस पहुंचे मरीज का कहना है नर्स बॉटल लगाकर निकालना भूल गयी बार बार कहने पर भी बॉटल नही निकाली तो एसडीएम आफिस पहुंचा मरीज राजू शिल्पी का कहना है कि ऐसी लापरवाही करने वाले डॉक्टर और नर्सों को सस्पेंड किया जाए क्योंकि आज मैं तो यहां आ गया लेकिन ऐसे न जाने कितने मरीज हैं जिनके साथ लापरवाही होती है एसडीएम सन्तोष मुद्गल ने अस्पताल कर्मचारी को बुलाकर निकलबाई बॉटल। चार दिन पहले भी स्वास्थ्य राज्य मंत्री के क्षेत्र में आयुष्मान उप स्वास्थ्य केंद्र में लाखो की दवाई जलाने का मामला सामने आया था लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्यवाही नही की गई और बेफिक्र स्वास्थ्य कर्मी रोज नए कारनामे कर रहे है।
स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के गृह नगर में ही स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल है यहां पदस्थ कर्मचारी बेफिक्र होकर कारनामे कर रहे है। मंत्री के क्षेत्र में इस तरह के हालात तो आप समझ सकते है प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के क्या हाल होंगे बॉटल हाथ मे लगी हुई लेकर मरीज राजू शिल्पी एसडीएम आफिस पहुंचे युवक के हाथ से निकल कर बॉटल में खून जाने लगा। एसडीएम आफिस में हंगामा कर युवक ड्यूटी पर तैनात दोनों नर्स के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहा था। जैसे तैसे युवक की बॉटल निकलवाकर उसे घर भेजा । एसडीएम सन्तोष मुद्गल ने सीबीएमओ डॉ. हेमन्त यादव को पत्र लिखकर दोनों नर्स पर कार्यवाही की बात कही।