मध्य प्रदेश

एसडीएम ने की दुकाने सील, लगाया जुर्माना, बैक्सीन केन्द्र एवं हाॅस्पिटल का किया निरीक्षण।

सिलवानी। गुरूवार को एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने नगर एवं सांईखेड़ा के बाजार का भ्रमण किया। इस दौरान दुकानें खुली मिलने पर दुकाने सील कर जुर्माना लगाया। गुरूवार को एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिलवानी का निरीक्षण किया एवं हाॅस्पिटल के स्टोर रूम का अवलोकन करते हुये स्टाॅक पंजी को अपडेट करने के निर्देष बीएमओ डाॅ. एच.एन. मांडरे को दिये। कोविड केयर सेन्टर का निरीक्षण किया गया एवं रजिस्टर में मरीजों की इन्टी, और भर्ती एवं डिस्चार्ज किये व्यक्तियों की जानकारी संघारित करने के निर्देष भी दिये। ततपश्चात शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में 18प्लस के बैक्सीन सेन्टर किया। निरीक्षण के दौरान 117 व्यक्त्यिों को टीकाकरण किया जा चुका था।       

नगर के बाजार के भ्रमण के दौरान नगर के वार्ड 11 होली चौक में पप्पू सेठ विमलकुमार जैन की किराना दुकान खुली एवं ग्राहकों को सामान बेचते हुये पाये जाने पर तत्काल दो हजार रूप्ये का जुर्माना बसूल किया एवं दुकान को नगर परिषद के अमले से मौके पर दुकान के सामने बेरीकेट्स लगाकर आगामी आदेश तक सील की गई। वही ग्राम सांईखेड़ा में भ्रमण के दौरान दो दुकाने खुली पाई जाने पर दोनों ही दुकानें सील की गई। एसडीएम की ताबड़तोड़ कार्यवाही से दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। नगर में चोरी छिपे, शटर उठाकर दुकानें खोलकर सामान बेंचने की शिकायते प्रशासन को मिल रही थी।

रिपोर्टर : शुभम साहू, सिलवानी।

Related Articles

3 Comments

  1. विधायक जी जनभावनाओं का ध्यान रखा

Back to top button