मध्य प्रदेश
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भेंट की।
सिलवानी। गुरुवार को आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष तेगबहादुर सिंह राजपूत के नेतृत्व में सिलवानी अनुविभागीय अधिकारी महोदया संघमित्रा बौद्ध को सिलवानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन सौंपी गई। प्रतिनिधिमंडल में ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्रसिंह रघुवंशी, नरेश कुमार रघुवंशी बीईओ, स्वतंत्रकुमार राय, संदीपसिंह राजपूत, और ब्लॉक सिलवानी के समस्त शिक्षकों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन सौंपी गई। इस अवसर पर ब्लॉक मेडीकल ऑफिसर डॉ. एच. एन. मांडरे सहित स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।