किसानों के लिए किया गया बीज वितरण का कार्यक्रम

रिपोर्टर : मनीष यादव
पलेरा । राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के सहयोग से चरी में जलग्रहण परियोजना समिति द्वारा रवि सीजन के लिए किसानों को सरसों बीज वितरण किया गया। जिसमे लगभग 20 किसानों को डेमोंसट्रेशन के लिए बीज दिया गया यह डेमो पूर्णतः प्राकृतिक एवं जैविक तरीके से संपादित किए जाएंगे। जिसमें केंचुआ खाद, बर्मी वास,पंचामृत,पांच पत्ती काढ़ा,जीवामृत एवं अन्य तरीके द्वारा किसानों को समय-समय पर इसका निरीक्षण कर जैविक तरीके से करवाया जाएगा। परियोजना प्रबंधक रामअवतार पांडे द्वारा बताया गया कि अभी जिन किसानों के यहां मेढ़ बंधान का कार्य किया गया था व कम पानी रहता है उनके यहां सरसों का डेमो किया जा रहा है। एवं जिन किसानों के यहां खेत तालाब या पानी की सुविधा है उनको अभी गेहूं का डेमो दिया जाएगा जो पूर्णता जैविक तरीके से करवाया जाएगा। परियोजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को सशक्त एवं एवं आत्मनिर्भर बनाना है बीच वितरण कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष श्रीपतसिंह भदोरिया, सचिन मनीराम साहू, उपाध्यक्ष रामस्वरूप मिश्रा सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।



