ग्राम विकास कार्य हेतु संगोष्ठी : विभिन्न प्रकार के कार्यों पर हुई संगोष्ठी
ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
पनागर । मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद बिकासखण्ड के द्वारा पनागर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर कुशनेर में एवं सेक्टर पनागर में रवि प्रसाद बर्मन संभाग समन्वयक संभाग जबलपुर भारत महरोलिया बिकासखण्ड समन्वयक पनागर की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया । इस आयोजन में ग्राम विकास की अवधारणा पर स्वेच्छिक एवं सामुदायिक सहभागिता तथा शासन के समन्वय से आदर्श ग्राम के लिये योजनावद्ध चरण में काम किये जाने संस्कार केंद्र, नर्सरी की स्थापना और उन्नयन, ग्राम को विवाद मुक्त, नशामुक्त, कुपोषण मुक्त, टीकाकरण युक्त की संकल्पना के साथ साथ ग्राम में जल संरक्षण व संबर्द्धन, पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण, जैविक कृषि को बढ़ावा देना, ग्राम स्वच्छता, गौसंबर्द्धन एवं संरक्षण हेतु हर घर में एक गाय पालने इत्यादि विषयों तथा शासन की योजनाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन के साथ पात्र हितग्राही को जनकल्याणकारी योजना का लाभ प्रदान कराने हेतु सामूहिक प्रयास करने जैसे विषयों पर प्रस्फुटन समितियों से सेक्टर वार बैठक की गई। जिसमे ग्राम के बच्चों का शत प्रतिशत शाला में प्रवेश कराना, आगनवाड़ी को गोद लेकर इसके विकास व सुचारू संचालन के साथ उसमें नियमित व निर्धारित गतिविधियों में ग्राम के लोगों की सहभागिता आदि विषयों पर बिकासखण्ड पनागर के दो सेक्टर में प्रस्फुटन समितियों से चर्चा की गई तथा ग्राम विकास के सभी आयामों पर सामुदायिक सहभाहिता के साथ कार्य करने के तरीकों को संभाग समन्वयक के द्वारा सभी को विस्तार से बताया गया है बैठक पश्चात संभाग समन्वयक ब बिकासखण्ड समन्वयक के द्वारा प्राथमिक शाला परिसर में आम, नीम, बेल के पौधों को सभी की उपस्थिति में लगाया गया है।
संगोष्ठी में नवांकुर संस्था से पारस दाहिया, अनुराग मिश्रा, मेंटर्स मनोज प्रजापति, रवि बोहत, सुशील सेन, धर्मेंद्र पटेल, ऋचा ठाकुर, सतेंद्र यादव, मुकेश महोविया, रामकेश काछी के साथ सभी प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारी तथा ग्राम के गणमान्य जनो की सहभागिता रही है।