विक्रम का टेबल टेनिस में राष्ट्रीय स्तर पर चयन
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । मध्य प्रदेश सिविल सर्विसेज टेबल टेनिस प्रतियोगिता वर्ष 2024 25 की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन टीटी नगर स्टेडियम भोपाल में किया गया।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदौट विकासखंड ग़ैरतगंज जिला रायसेन के खेल शिक्षक विक्रम सिंह ठाकुर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ग्वालियर, रीवा और जबलपुर के खिलाड़ियों को हराकर मध्य प्रदेश टीम में अपना स्थान बनाया। 16 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय टेबल टेनिस स्पर्धा में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
चयन होने पर साबिर अली सचिव मध्य प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन, विवेकानंद नामपल्लीबार, रानी सोंगा जिला खेल अधिकारी, राजेश यादव, सुनील रजक, असद खान,
संस्था प्राचार्य अशोक साहू , कुंतीसिंह लोधी, डॉ, प्रतिभा बागरे, कुलभूषण जायसवाल, मनीष श्रीवास्तव, जितेंद्रसिंह परमार, कमलेश कुमार अहिरवार, डॉ, जितेंद्र सिंह तोमर, लक्ष्मणसिंह गुर्जर, पवन दुबे, रवि कुशवाहा, अनिल राय, सुभाष रैकवार, शुभम सेन, आयुष राय, चंद्रभान परिहार, बुद्धिलाल अहिरवार, विनीत भार्गव, विनीता नापित, संजू लता, रूबी खान, खुशबू सेन, नेहा अहिरवार, खुशबू जैन, चंचल विश्वकर्मा आशीष रजक आदि ने बधाइयां दी।