मध्य प्रदेश
साईंखेड़ा में आए दिन तक हाइवे पर जाम, बायपास की मांग
रिपोर्टर : कमलेश अवधिया
साईंखेड़ा। साईंखेड़ा से निकले स्टेट हाईवे 44 पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है बुधवार के दिन तो घंटों जाम लगा रहता है इससे राहगीर बहुत परेशान है कभी-कभी तो इस जाम में एंबुलेंस, जननी एक्सप्रेस भी फंस जाती है जिससे मरीजों को बहुत तकलीफ होती है आज बुधवार को 4 के लगभग करीब 1 घंटा तक ब्लॉक मुख्यालय से लेकर पुलिस थाना तक जाम लगा रहा बाद में इसको पुलिस के द्वारा हटाया गया इसके साथ ही धूल एवं दुर्घटना की समस्या बनी रहती है।
नागरिकों ने शासन प्रशासन से मांग है कि इस रोड पर बाईपास या ओवर फ्लाई ब्रिज बनाया जाए जिससे व्यापारियों एवं राहगीरों की सभी जटिल समस्याएं खत्म हो सके।