मध्य प्रदेशहेल्थ
शांतिकुंज की टोली ने जन जागृति की अलख जगाई
सिलवानी । देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार की बहिनों की टोली ने रविवार को रायसेन जिले के सिलवानी नगर के आदिवासी छात्रावास, एवं अनुसूचित जनजाति कन्या उत्कृष्ट छात्रावास में योग, प्राणायाम, गायत्री मंत्र का भावार्थ को विस्तार से समझाया, वही बालिकाओं को गुड टच, बेड टच और महिला और बालिकाओं को सुरक्षा, पढ़ाई के दौरान मानसिक तनाव को कैसे कम करे और नियमित पढ़ाई और योग से निरोग रखने की कला से अवगत कराया।
देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार की प्रतिभा गुप्ता, प्रगति साहू, अलका आनंद ने गायत्री प्रज्ञा मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ प्राणायाम भी कराया। दोपहर में टोली द्वारा एक कुण्डीय गायत्री यज्ञ संपन्न कराया।