डीसीए कटनी को हराकर सीधी ने संतोष क्रिकेट ट्रॉफी के फाइनल में किया कब्जा

जनप्रतिनिधियों ने विजेता और उपविजेता टीम को दिया पुरूस्कार
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । खेल विकास समिति उमरियापान के तत्वावधान में अंधेलीबाग स्टेडियम में स्वर्गीय मुरारीलाल चौरसिया (कल्लू भैया) की स्मृति में खेली गई 30 वीं अंतर्राष्ट्रीय लैदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट संतोष ट्राफी का फाइनल मैच सोमवार को डीसीए कटनी और सीधी टीम के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सीधी टीम ने 34 रनों से मैच पर कब्जा कर लिया और संतोष ट्राफी अपने नाम कर लिया।
सीधी ने बनाए थे 220 रन
सीधी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 20 ओवर में 220 रनों का स्कोर खडा किया था। सीधी की ओर से बल्लेबाज लखन ने सबसे अधिक 89 रन बनाए। कटनी की ओर से गेंदबाज अलंकृत ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए । इस दौरान खिताबी मुकाबला देखने बडी संख्या में उमरियापान सहित आसपास क्षेत्रों से खेलप्रेमी पहुंचे ।
विजेता, उपविजेता टीमों को किया पुरुस्कृत
पूर्व राज्यमंत्री मोती कश्यप, बडवारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह, जबलपुर मध्य विधायक अभिलाष पांडे, जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, जिपं उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने विजेता टीम सीधी को 1 लाख रुपये व ट्राफी देकर पुरूस्कृत किया। उपविजेता टीम कटनी को 51 हजार रूपये व शील्ड देकर पुरूस्कृत किया गया । साथ ही सीधी टीम के खिलाडी लखन पटेल को मैन आफ द मैच पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावा मैन आफ द सीरिज, बेस्ट कैच, बेस्ट दर्शक का पुरुस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष सुनीता दुबे, जिला पंचायत सदस्य प्रिया सिंह, जनपद सदस्य शैलेन्द्र पौराणिक, सरपंच अटल ब्यौहार, विजय दुबे, मंडल अध्यक्ष आशीष चौरसिया, सिलौंडी मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी, राजा चौरसिया, राजेश ब्यौहार, जितेन्द्र अरोरा,गोविन्द प्रताप सिंह, संतोष दुबे, जयप्रकाश चौरसिया, योगेन्द्र सिंह, बड्डा गुप्ता, मोहनलाल चौरसिया, अमित राय, दिलीप बाजपेयी, सुशील पटेल, राकेश त्रिपाठी, विराट पाण्डेय, संतोष बर्मन, जागेश्वर सोनी, जगन्नाथ माझी, संदीप सोनी, अजीत पाण्डेय, कमलेश चौरसिया, पारस पटेल, थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय, सचिव सतीश गौतम, अश्विनी शुक्ला, उपयंत्री मनीष हल्दकार, प्रदीप चौरसिया, शैंकी चौरसिया, वैभव चौरसिया, दिनेश असाटी, सूर्य कांत त्रिपाठी, अध्यक्ष आशीष चौरसिया, हेमंत सामल, लकी चौरसिया, भारती चौरसिया, मिकी चौरसिया, ओमप्रकाश पटेल, प्रमोद असाटी, शहीद अहमद, अस्सू चौरसिया, शिवाल अरोरा,संदीप चौरसिया, हनी चौरसिया, प्रिंस अरोरा, हिमांशु चौरसिया, गोल्डी चौरसिया, विभाष, चौरसिया सहित बडी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही । संचालन ओमप्रकाश पटेल व श्रेयांश चौरसिया ने किया।