मध्य प्रदेश

सृजाम्यहम संस्था ने थाना परिसर में पौधरोपण, 500 पौधे रोपने का लक्ष्य

रिपोर्टर : स्वप्निल सोनी, साईंखेड़ा
साईंखेड़ा।
बुधवार को नगर साईंखेड़ा में लगातार जनसेवा का सराहनीय जनसेवा कार्य कर रही समाजसेवी संस्था टीम सृजाम्यहम द्वारा नगर साईंखेड़ा क्षेत्र में पर्यावरण दिवस से 500 पौध लगाने का जो उद्देश्य है उसी कड़ी में आज पुलिस थाना परिसर में थाना प्रभारी अनिल अजमेरिया की जी उपस्थित में पौधारोपण किया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि हमारे जीवन मे वृक्ष के महत्व को बताया गया ।

पौधरोपण के अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी मार्गदर्शक नरहरियानंद जीर्णोद्धार समिति महेन्द्र बसेडिया, किसान संघ जिला उपाध्यक्ष राकेश खेमरिया, भाजयुमो अध्यक्ष आशीष तिवारी एवं पुलिस स्टॉफ एवं टीम सृजाम्यहम से स्वप्निल सोनी , हिमांशु दीक्षित , नवीन पटैल , निशांत बसेडिया , अरुण रजक आदि उपस्थित रहे । संस्था ने सन्देश दिया कि जितने पेड़ कटे उसका दुगना पेड़ लगाते है, आओ प्रदूषण की समस्या को जड़ से मिटाते हैं।

Related Articles

Back to top button