षड्यंत्र के तहत पत्रकार पर मुकदमा दर्ज, निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्टर : राहुल सक्सेना आरोन।
आरोन। आरोन पत्रकार संगठन ने षड्यंत्र के तहत पत्रकार पर मुकदमा दर्ज करने के विरोध में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी गिरजेश कुमार शर्मा को सौंपा ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया है कि
राजगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार माखन विजयवर्गीय जो अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता के चलते प्रदेश में कई जगहों पर विभिन्न पत्रकारिता सम्मान से अलंकृत हो चुके हैं । उनके ऊपर शासकीय पचोर हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉक्टर पच्चीसिया एवं उनके दबाव में तमाम मातहतों ने जबरिया दर्ज कराए गए प्रकरण जिनमें शासकीय कार्य में बाधा सहित एट्रोसिटी एक्ट भी सम्मिलित है। शासन से मांग करते हुए आग्रह किया है कि मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस मामले में जांच के आदेश दें और निष्पक्ष एजेंसी से जांच करा कर पत्रकारों पर दर्ज किए गए प्रकरणों में खात्मा लगवाएं साथ ही पत्रकार साथी माखन विजयवर्गीय की ओर से आश्वस्त हैं कि यदि उन्होंने कुछ भी शासकीय कार्य में बाधा डाली है या अपशब्दों का प्रयोग किया है तो निश्चित रूप से दंड के भागी हैं लेकिन इस हेतु सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य वैक्सीनेशन कराने आए बंधु जो तत्समय वहां उपस्थित थे उनके बयान दर्ज कराएं और मामले की निष्पक्ष जांच हो सके।
ज्ञापन सौपने वालो में पत्रकार जगबीर सिंह परमार, छगनलाल तिवारी, राकेश जैन, चंद्रेश रघुवंशी, राहुल सक्सेना, रोहित सक्सेना, छोटू ओझा, शिवकुमार उपरिंग, दिलीप ओझा आदि पत्रकार मौजूद रहे।