मध्य प्रदेश

प्राथमिक माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ के द्वारा छात्र शिक्षक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । दमोह में प्राथमिक माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ के द्वारा छात्र शिक्षक शिक्षा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया। मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंत्री लखन पटैल, पूर्व वित्त मंत्री दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया, हटा विधायक उमा देवी खटीक, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शिक्षा समिति सभापति मंजू कटारे, पीएम एवं शिक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष मुरली मनोहर अर्जरिया, प्रांत प्रमुख सतीश खरे की उपस्थिति में छात्र शिक्षक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। पीएम एवं शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष पवन खरे ने बताया कि छात्र शिक्षक प्रतिभा सम्मान समारोह में 10 वीं 12 वीं में मध्य प्रदेश की सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों का सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर एवं शील्ड देकर प्रोत्साहित किया गया जिससे आने वाले छात्र भी अच्छी तैयारी करें एवं प्रोत्साहित हो इसी क्रम में पीएमयूएम शिक्षक संघ के द्वारा प्रत्येक ब्लॉक से उत्कृष्ट अध्यापन कार्य कर रहे शिक्षकों का भी सम्मान किया गया। इस आयोजन में पीएम एवं शिक्षक संघ के समस्त पदाधिकारी एवं सक्रिय सदस्यों की विशेष भूमिका रही कार्यक्रम उपरांत संघ की तरफ से स्वरूचि भोज की भी व्यस्वथा की गई आयोजन में लगभग 1000 शिक्षको की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button