क्राइममध्य प्रदेश

सब इंस्पेक्टर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, मौत

घर जाने सड़क पर लिफ्ट मांगने खड़े थे, गाडरवारा में थे पदस्थ
रिपोर्टर : मधुर राय
बरेली । रायसेन जिले में नेशनल हाईवे-45 पर रविवार-सोमवार की दरमियानी रात दर्दनाक हादसा हो गया। गाडरबारा में पदस्थ सब इंस्पेक्टर नीलेश बड़कुर उम्र 35 वर्ष की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। हादसा रायसेन जिले के बरेली क्षेत्र के ग्राम बटेरा के पास हुआ।
सब इंस्पेक्टर नीलेश बड़कुर बरेली के बटेरा गांव में अपने घर जाने के लिए लिफ्ट लेने खड़े थे। तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही बरेली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली सिविल अस्पताल भिजवाया गया।
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे ने बताया कि सब इंस्पेक्टर बरेली से अपने गृहग्राम उदयपुरा के लिए निकले थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button