टीला पुलिस ने रायसेन कोतवाली से डेढ वर्ष से फरारशुदा 2000/- का ईनामी बदमाश को तलवार सहित किया गिरफ्तार
भोपाल । दिनांक13 जुलाई 25 पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल हरिनारायण चारी मिश्र (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(का.व्य.) नगरीय पुलिस जिला भोपाल अवधेश कुमार गोस्वामी (भा.पु.से.), पुलिस उपायुक्त महोदय जोन 3 भोपाल रियाज इकबाल (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 03 भोपाल शालिनी दीक्षित (रा.पु.से.), सहायक पुलिस आयुक्त महोदय शाह.बाद संभाग भोपाल अनिल वाजपेई के मार्गदर्शन मे अपराधो की रोकथाम, चाकूबाज, शातिर बदमाशो की धडपकड का अभियान चलाया जा रहा है।
इसी तारतम्य मे दिनांक 13 जुलाई 25 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मोहम्मद फैजान उर्फ चिकना जो सलमान बाबा वाली गली इन्द्रा नगर मे तलवार हवा मे लहरा रहा है, जिससे जनता मे भय व्याप्त हो गया है कि सूचना पर तत्काल टीम को मुखबिर बताये स्थान सलमान बाबा वाली गली इन्द्रा नगर धडपकड हेतु रवाना किया गया जिनके द्वारा सलमान बाबा वाली गली इन्द्रा नगर मे दबिश दी गई जो बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे हिकमतअमली से घेराबंदी कर पकडा, जिसने अपना नाम मोहम्मद फैजान उर्फ चिकना पिता मोहम्मद अमीन उम्र 40 साल निवासी मनं 593 रईस रेडियो का मकान इन्द्रा नगर थाना टीलाजमालपुरा भोपाल को होना बताया । एवं बदमाश के कब्जे से एक धारदार तलवार को मौके पर विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। जप्तशुदा तलवार धारा 25/27 आर्म्स एक्ट की परिधि मे आने से विधिसम्मत कार्यवाही की जाकर अप.क्र. 189/25 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट कायम किया गया । बदमाश थाना टीलाजमालपुरा का कुख्यात अपराधी है जिसके विरूद्ध हत्या, मारपीट, चोरी, अडीवाजी, अवैध शस्त्र जैसे गंभीर कुल 22 अपराध रायसेन व भोपाल के विभिन्न थानो मे पंजीबद्ध है।
कुख्यात बदमाश जो लगभग डेढ वर्ष से थाना कोतवाली रायसेन के (1) अप.क्र. 595/24 धारा 331(4), 305(ए) BNS 136 विद्युत अधि. के मामले मे वर्ष 2024 से फरार था जिसकी तलाश पर कोई पता नही चला जिस पर पुलिस अधीक्षक रायसेन के द्वारा उक्त आरोपी के विरूद्ध फरार होने से पत्र क्रमांक – पु.अ./रायसेन/डीसीवी/07/2005 दिनांक 20/01/25 के माध्यम से आरोपी के विरूद्ध 2000/- रूपये का ईनाम उदघोषित किया था आरोपी इस प्रकरण के अलावा (2) थाना टीला जमालपुरा के अपराध क्र 106/25 धारा 281, 125(A) 115(2) 118(1) BNS, (3) अप.क्र. 118/25 धारा 296, 115(2), 351(3), 3(5) BNS के मामले मे विधिवत गिरफ्तारी की गयी जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।
गिरफ्तारशुदा आरोपी – मोहम्मद फैजान उर्फ चिकना पिता मोहम्मद अमीन उम्र 40 साल निवासी मनं 593 रईस रेडियो का मकान इन्द्रा नगर
थाना टीलाजमालपुरा भोपाल रिकार्ड
क्र. अप. क्र. धारा थाना
1 92/15 294, 323, 506, 34 भादवि तलैया
2 81/23 294, 323, 506, 34 भादवि शाहजहांनाबाद
3 567/21 294, 327, 34, 341 भादवि शाहजहांनाबाद
4 634/14 323, 452, 506 भादवि निशातपुरा
5 702/13 25, 27 आर्म्स एक्ट निशातपुरा
6 430/13 279, 337 भादवि निशातपुरा
7 429/13 294, 323, 34, 427, 506 भादवि निशातपुरा
8 76/23 379 भादवि जहांगीराबाद
9 186/17 323, 379, 382 भादवि थाना निवाली जिला बडवानी
10 05/23 379 भादवि गांधी नगर
11 348/14 25 27 आर्म्स एक्ट थाना गौतम नगर
12 177/12 294, 323, 324, 34, 341, 506 भादवि हनुमानगंज
13 254/15 302, 34 भादवि हनुमानगंज
14 595/24 331(4), 305(ए) BNS 136 विद्युत अधि. कोतवाली रायसेन
15 28/23 294, 323, 324, 34, 506 भादवि टीला जमालपुरा
16 167/13 294, 323, 324, 341, 506 भादवि टीलाजमालपुरा
17 159/13 294, 323, 506 भादवि टीला जमालपुरा
18 209/06 294, 323, 324, 34, 506 भादवि टीला जमालपुरा
19 62/05 25 आर्म्स एक्ट टीला जमालपुरा
20 106/25 281, 125(A) 115(2) 118(1) BNS टीला जमालपुरा
21 118/25 296, 115(2), 351(3), 3(5) BNS टीलाजमालपुरा
22 189/25 25, 27 आर्म्स एक्ट टीलाजमालपुरा
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी टीला निरीक्षक डी.पी.सिंह, उनि साबिर खान, बद्रीप्रसाद विश्वकर्मा, प्र.आर. जगत सिंह, प्र.आर. नरेश, प्रआर नेपाल सिंह, आर. अनिकेत, आर अनिल कवछे की सराहनीय भूमिका रही।



