धार्मिक

देवी विसर्जन का क्रम पूर्णिमा तक चला

रिपोर्टर : कमलेश अवधिया
साईंखेड़ा । दादाजी धूनी वालों की नगरी साईखेड़ा में देवी विसर्जन का क्रम शरद पूर्णिमा तक चालू रहा चौदस के दिन आदिशक्ति वार्ड का विशाल भव्य जुलूस निकाला गया जिसमें देवी भक्तों ने त्रिशूल छेद कर अपनी आस्था प्रकट की एवं काली जी का विशाल भव्य जुलूस मुख्य मार्गो से होता हुआ नर्मदा तट पहुंचा वहीं शरद पूर्णिमा के दिन सुमन लता कहार के यहां विराजी देवी एवं जवारे का भव्य जुलूस निकला जिसमें स्वयं सुमन लता ने काली जी की भूमिका निभाई और अंत में नगर का सबसे बड़ा चल समारोह नर्मदे हर मंडल कमला पैलेस का निकला जो नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ निकला जिसमें करीब 4 घंटे लगे रास्ते में कई भव्य झांकियां प्रस्तुत की, महाकाली का नृत्य नौ देवियों का नृत्,य रीछ भालू नरसिंह अवतार सहित अखाड़े का प्रदर्शन हुआ रोड पर रंगोली बनाई भीड़ इतनी अधिक थी कि रोड पर समा नहीं रही थी। आसपास के ग्रामीण अंचल से भी लोग इस भव्य ऐतिहासिक जुलूस को देखने आए । व्यवस्था बनाने में पुलिस का भी सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button