विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी क्षेत्र में पहुँची एसडीएम जिला पंचायत सीईओ सहित टीम सृजाम्यहम
रिपोर्टर : स्वप्निल सोनी, साईंखेड़ा
साईंखेड़ा। विश्व आदिवासी मानने के लिए एवं आदिवासी समुदाय की परेशानियों को जानने टीम सृजाम्यहम के सदस्य भी पहुंचे 800 मीटर की ऊंचाई पर पहाड़ पर बसे ग्राम बड़ेगांव.. जिला प्रशासन से जिला पंचायत सीईओ आईएएस सौरभ सोनवने, जिला एसपी विपुल एवं एसडीएम श्रृष्टि देशमुख के साथ के साथ टीम सृजाम्यहम के सदस्य हिमांशु दीक्षित, निशांत बसेडिया, अरुण रजक एवं आदर्श भदोरिया उपस्थित रहे। पहाड़ पर स्थित ग्राम में पहुंचने के लिए दुर्गम रास्ते को पार कर सभी लोग ग्राम पहुंचे। जहां अधिकारियों के द्वारा ग्रामीण जनों की समस्याएं सुनी एवं जल्द ही उनका निराकरण करने का आश्वासन दिया एवं अधिकारियों के द्वारा ग्रामीणों के आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पेंशन, स्वास्थ्य , शिक्षा ,जल प्रदाय एवं रास्तों से सबंधित जानकारी प्राप्त की साथ ही उच्च स्तर के अधिकारियों व समाज सेवक टीम सृजाम्यहम के सदस्यों को अपने बीच पाकर आदिवासियों में उत्साह व खुशी देखने को मिली।