नकली सीबीआई पुलिस बनकर लोगों को ठगा लूट और हत्याएं करना भी कबूल किया।
ईरानी समुदाय के तीन सदस्य संजय नगर वार्ड 3 रायसेन भी करौल बाग पुलिस दिल्ली के हत्थे चढ़े
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। सेंट्रल पुलिस और जिला पुलिस की करौल बाग थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पांच नकली सीबीआई अधिकारियों की एक पांच सदस्यीय टीम को पकड़ने में सफलता हासिल की है।पकड़े गए नकली सीबीआई गैंग के तीन सदस्य रायसेन के संजय नगर वार्ड 18 के निवासी बताए जा रहे हैं।बाकी दो ईरानी समाज के भोपाल के रिश्तेदार होना बताया गया है।
अंतरराज्जीय ईरानी नकली सीबीआई गिरोह ने दिल्ली सहित मप्र समेत अन्य राज्यों में हत्या, जान लेवा हमला लूट चोरी जैसे संगीन अपराध को अंजाम देने में कोई गुरेज नहीं करते थे। दिन में यह गिरोह के सदस्य रायसेन शहर में भी अलीगढ़ के ताला चाबी और नजर व धूप के चश्मे घूमकर बेचते हैं।रायसेन नगर के भोपाल रोड़ संजय नगर झुग्गी बस्तियों में इनके परिवार के सैकड़ों सदस्य अभी भी इत्मीनान से रह रहे हैं। रायसेन कोतवाली पुलिस कभी इनके घरों में फरारी काट रहे ईरानियों से कड़ी पूछताछ नहीं करती।
यह गिरोह के सदस्य पकड़े गए…
अनवर अली निवासी संजय नगर रायसेन, शौकत अली जाफरी निवासी संजय नगर कालोनी रायसेन, मुख्तियार हुसैन इनके ईरानी रिश्तेदार मोहब्बत अली उर्फ मोहम्मद साबिर हुसैन ईरानी मोहल्ला रेल स्टेशन भोपाल का रहने वाले हैं।
कोतवाली पुलिस रायसेन को सतर्क रहने की है जरूरत….
ऐसे शातिर अपराधियों से कोतवाली पुलिस रायसेन को सावधान रहने की बहुत जरूरत है। क्योंकि ईरानी समुदाय के सदस्य काफी शातिर बदमाश होते हैं जो रुपयों की खातिर लूट चोरी फरेबी, सोने की चैन स्नैचिंग कर, हत्याएं जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं।