मध्य प्रदेश

लोगों की सेवा करना ही मूल धर्म एवं स्वयंसेवकों का काम

सिलवानी । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिलवानी के द्वारा नगर के स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य किए जा रहे हैं । इसी कड़ी में नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर ठंडा पानी, चाय, काढ़ा, गर्म पानी , मरीजो एवं उनके परिजनो को उपलब्ध कराया जा रहा है, तथा कोविड-19 सेंटर, वैकसीनेशन सेंटर, पर भी यह सेवा कार्य स्वयंसेवकों द्वारा किया जा रहा है। जैसा कि आरएसएस का नियम एवं उनके संगठन के द्वारा यह हमेशा से प्रेरित किया जाता है कि मानव सेवा करना यह हमारा धर्म है जिसके चलते सिलवानी नगर एवं आसपास में लगातार आरएसएस के द्वारा लोगों की सेवा करने का कार्य निरंतर चल रहा है। जिसमें लोगों को सैनिटाइजर , मास्क एवं भोजन दिया गया है । वहीं आज नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मरीजों के लिए गरम पानी, काढ़ा एवं साफ सुथरा पेयजल भी उपलब्ध कराया गया।

रिपोर्टर : शुभम साहू, सिलवानी।

Related Articles

Back to top button