मध्य प्रदेश
टीकाकरण के प्रति ग्रामीणों को किया जागरुक
उमरियापान। कोरोना का टीका आपका सुरक्षा घेरा है। यदि आप पात्र हैं, तो अपनी बारी आने पर टीकाकरण जरुर करायें। इस तरह का संदेश देते हुये सोमवार को ग्रामपंचायत उमरियापान में टीकाकरण जागरुकता रथ का भ्रमण हुआ। उमरियापान के झंडाचौक, न्यूबस स्टैंड, आजाद चौक, अंधेलीबाग, बरातरे सहित मार्गों में रथ का भ्रमण हुआ। जिसमें कोरोना के टीके के प्रति लोगों को जागरुक किया गया। साथ ही टीकाकरण को लेकर फैलाई जा रही भ्रामक जानकारियों से बचने और कोविड से संबंधित सही जानकारी देकर अवगत कराया गया। स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया गया।
इस दौरान प्रधान उमा सोमनाथ चौरसिया, सचिव अनिल दीक्षित, जीआरएस अतुल चौरसिया, चौरसिया, संदीप चौरसिया, गोलू, प्रीतम, आशीष पटेल, शील चौरसिया, चंद्रेश चौरसिया आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया उमरिया पान।।