मध्य प्रदेश

बिना बताए कुंभ जा रहे उल्टी दिशा की ट्रेन में बैठकर पहुंचा बच्चा, दमोह

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । बिना बताए कुंभ जा रहे 12 वर्षीय बच्चा भटकी हुई ट्रेन में बैठकर दमोह पहुंचा, जहां दमोह रेल्वे स्टेशन पर कोतवाली से आरक्षक मनोज व राजेंद्र को दिखने पर उसे कोतवाली लाया गया, जहां सीएसपी अभिषेक तिवारी और थाना प्रभारी कोतवाली आनंद राज ने बच्चे से जानकारी ली. तो बताया गया कि उमरिया जिले के नौराजबाद थाना क्षेत्र के पटपुरा गांव निवासी राजू आदिवासी उमरिया से दमोह बीना की ओर गलत ट्रेन में बैठ गया, जो दमोह उतर जाने पर उसे कोतवाली पुलिस द्वारा कोतवाली लाकर पता किया, जहां फिरहाल बच्चा को महिला बाल विकास के हर्ष और आरक्षक कोतवाली से आशीष द्वारा सागर संजीवनी बाल आश्रम भेजा गया है, जहां परिजन आने के बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button