56 रेत खदानों का ठेका दो ग्रुप को दिया, रेत का ठेका 18 करोड़ 14 लाख रुपये
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। कलेक्टर अरविंद दुबे माइनिंग अधिकारी आरके कैथल खनिज इंस्पेक्टर राजीव कदम ने बताया कि यूफोरिया माइंस और पुष्पा इंटर प्राइजेज ग्रुप हैं जिन्हें नर्मदा नदी की रेत खदानों की जिम्मेदारी दी गई है।उन्होंने बताया कि यूफोरिया माइंस ग्रुप को जिले की बरेली, उदयपुरा तहसील क्षेत्र की नर्मदा नदी रेत खदानों का ठेका दिया गया है। वहीं दूसरे ग्रुप पुष्पा इंटर प्राइजेज को देवरी और बाड़ी तहसील क्षेत्र की रेत खदानों का ठेका दिया गया है। रायसेन जिले की रेत खदानों की नीलामी ऑनलाइन तरीके से कराई गई है। 31 करोड़ 27 लाख 11 हजार रुपये में जिला खनिज विभाग ने एग्रीमेंट कर 56 रेत खदानों का ठेका दिया गया है। मालूम हो कि पिछले 7 महीनों से जिले भर की-56 रेत खदानों से रेत माफियाओं का गिरोह रेत का अवैध रूप से उत्खनन कर जमकर कमाई कर रहे थे। अब रेत खदानों पर सख्ती से प्रतिबंध लगा दिया है।