मध्य प्रदेश

ठेकेदार मनमानी में उतारू : अधिकारी कह रहे सब ठीक है उमरियापान शराब दुकान का मामला

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान
उमरियापान। उमरियापान में स्थित देशी मदिरा शराब दुकान में मची लूटमार और गांव में जगह-जगह पैकारियां के माध्यम से अवैध शराब बेंचने तथा शराब खरीददारों को बिल नहीं दिये जाने संबंधी अनेक मामले लगातार एक सप्ताह से अखबारों की सुर्खियां बने हुये है लेकिन आबकारी विभाग के अधिकारी मूकदर्शक बने हुये हैं और कह रहे है कि सब कुछ ठीक चल रहा है। लेकिन जो रहस्यमय खामोसी पूरे विभाग में छाई हुई है वह कुछ और ही बंया कर रही है और वह हम भी जान रहे है कि शराब ठेकेदार के द्वारा आबकारी अधिकारियों को बड़े पैमाने पर नजराना दिया जाता है जिस कारण उक्त महोदय कार्यवाही करने की हिमाकत भी नहीं कर पाते है। उल्लेखनीय है कि उमरियापान शराब दुकान ठेकेदार के कारनामों को जब संबंधित अधिकारियों से अवगत कराया गया तो उक्त महोदय शिकायत निराकरण की जगह ठेकेदार का ही पक्ष लेने लगे और कहने लगे कि सब कुछ ठीक चल रहा है जबकि उक्त आबकारी अधिकारी कटनी में बैठे है और वहीं से उनको सब कुछ ठीक लग रहा है। एक सप्ताह से अखबारों की सुर्खियां बने रहने के बावजूद भी आबकारी विभाग के एक भी अधिकारी ने उमरियापान शराब दुकान आकर जांच नहीं की और उल्टा मुख्यालय से बैठकर ही महोदय कह रहे है कि सब ठीक चल रहा है जो अपने आप में अश्चर्यचकित कर देने वाला बयान है। वहीं कुछ मदिरा प्रेमियों ने बताया कि इस संबंध में एक हस्ताक्षरयुक्त शिकायत पत्र आबकारी आयुक्त मोती महल ग्वालियर, सहायक आबकारी आयुक्त जबलपुर एवं कलेक्टर कटनी को प्रेषित कर दिया गया है। चूंकि मदिरा प्रेमियों को जिला मुख्यालय में पदस्थ आबकारी अधिकारियों से कार्यवाही की आश टूटी चुकी है लिहाजा उनके द्वारा आयुक्त आबकारी तक को शिकायत भेज दी गई है।
शांति समिति की बैठक में भी उठा था मामला
विदित हो कि शुक्रवार को उमरियापान थाने में जब शांति समिति की बैठक आयोजित की गई तो गांव-गांव में खुली पैकारियां का मुद्दा भी छाया रहा वहीं भाजपा नेता राजा चौरसिया के द्वारा भी गांव-गांव में खुली पैकारियां का मुद्दा उठाया गया जिसका पुरजोर समर्थन वहां पर उपस्थित नागरिक के द्वारा किया गया। स्मरण रहे कि पूर्व में भी घुघरी सरपंच पं. प्रमोद गौतम के द्वारा भी गांव-गांव में खुली पैकारियां का मुद्दा उठाया गया लेकिन उसे गंभीरता से नहीं लिया गया और थाना प्रभारी द्वारा कहा दिया गया कि हम जल्द ही इसे बंद करवायेंगे लेकिन आज दिनांक तक ऐसा नहीं हुआ है और गाँव गाँव में अवैध शराब का विक्रय धड़ल्ले से किया जा रहा है जिसमें ठेकेदार का साथ शासन के कुछ तथाकथित अधिकारियों के द्वारा दिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button