बरेली में प्रथम पूज्य श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान।
उमरिया पान । प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दस दिवसीय गणेश उत्सव का महापर्व बड़ी धूमधाम के साथ ग्राम बरेली में मनाया जाता है। नवयुवक महाकाल गणेश उत्सव समिति के सदस्य रामाकांत, नीलू झारिया, अजीत, रविशंकर, ओम, रोशन, जितेंद्र, विक्रम, गोलू, सुरजीत, प्रकाश, आदित्य आदि कमेटी के सदस्यों ने बताया कि इस बार साज सज्जा कर गणेश पंडाल मैं आकर्षक झांकियां बनाई गई है जिससे पंडाल में जो झांकियां बनाई गई है। उसमें रोशनी ही रोशनी दिखाई दे रही है । जो पूरे ग्राम का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। श्री गणेश स्थापना के साथ उमरिया पान सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े हर्षोल्लास के साथ 10 दिवसीय गणेशोत्सव का महापर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। घर घर प्रथम पूज्य श्री गणेश जी की स्थापना को लेकर बच्चों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। छोटे-छोटे बच्चे भी घरों में प्रथम पूज्य गणेश प्रतिमा रखें हुए है। और बच्चे इतने उत्साह वह है कि सुबह 5 से 6 बजे उठते ही फूलों की माला बनाने मैं व्यस्त हो जाते हैं। इसी तरह श्री गणेश स्थापना के साथ ही उमरिया पान मैं भक्ति भाव के साथ गणेश पंडालों में शुभ मुहूर्त मैं पंडित मनीष पौराणिक के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ गजानंद की स्थापना की गई। उमरिया पान के न्यू बस स्टैंड, झंडा चौक हनुमान मंदिर, सन्यासी मंदिर, कटरा बाजार, अथैया मोहल्ला, अंधेली बाग तिराहा, आजाद चौक, नई बस्ती सहित पंडालों मैं गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई । इस बार सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति के सदस्यों द्वारा गणेश पंडालों में आकर्षक साज सज्जा गई। इस वर्ष वैश्विक महामारी के कारण गणेशोत्सव समिति के द्वारा अनेकों जहां गणेश प्रतिमा की स्थापना नहीं की गई है ।