मध्य प्रदेश

फूटी पेयजल लाइन में भर रहा नाली का गंदा पानी, शिकायत के बावजूद भी नगर पालिका नहीं दे रही ध्यान

गंदा पानी पीने को मजबूर रहवासी
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । नगर पालिका के पेयजल कर्मचारियों की लापरवाही का खामयाजा वार्ड वासियों को गंदा पानी पीने के लिए मजबूर कर रहा है नगर के पीराशाह मोहल्ला से मालीपुरा की ओर जाने वाले रास्ते के साइड से गंदे पानी की नाली में से पाइप लाइन पेयजल सप्लाई हेतु डाली गई है । जगह- जगह से छेद हो जाने के कारण जब सप्लाई शुरू की जाती है तो फव्वारे की शक्ल में पानी फिकता रहता है जब सप्लाई बंद होती है तो गंदी नाली का पानी फूटी हुई पाइप लाइन में भर जाता है सप्लाई के साथ वही गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है शुद्ध पेयजल की बात करने वाली नगर पालिका के वायदों पर जल शाखा के कर्मचारी पानी फेरने में लगे हुए हैं वार्ड वासियों ने कई बार पार्षद से लेकर अध्यक्ष तक और सीएमओ को भी शिकायत की लेकिन आज तक 15 दिन बीत जाने के बावजूद सुधार नहीं कराया गया है 181 पर शिकायत करने पर भी जल शाखा के कर्मचारी पाइप लाइन का सुधार नहीं कर रहे हैं दूषित पानी के कारण वार्ड के लोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों का शिकार भी हो रहे हैं यदि कोई गंभीर बीमारी फैलती है तो इसका जवाबदारी कौन होगा यह प्रश्न लोगों के मन में पैदा हो रहा है।
नवागत सीएमओ से शिकायत करने पर उन्होंने कहा कि अभी-अभी में आया हूं दिखवाता हूं कहकर बात को टाल दिया।
वार्ड वासियों ने पाइपलाइन के शीघ्र सुधार की मांग की है।

Related Articles

Back to top button